Western Times News

Gujarati News

FACT और आईटीआई कलामासरी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

      उद्योग संस्थानों के आपसी तालमेल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर लिमिटेड (FACT) और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) कलामासेरी के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। एफएसीटी रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20200921-WA00529TNG.jpg

एफएसीटी के कार्यकारी निदेशक (उत्पादन समन्वय) श्री केशवन नम्पूथिरी और आईटीआई कलामासरी के प्रिंसिपल श्री रघुनाथन ने मुख्य रूप से प्रशिक्षण सुविधाओं को साझा करने, आईटीआई के छात्रों और एफएसीटी के कर्मचारियों के बीच शैक्षिक संपर्क को सुविधाजनक बनाने, ज्ञान का आदान—प्रदान, कारखाने का दौरा करने, एफएसीटी के विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देने के लिए सक्षम बनाने, संयुक्त परियोजनाएं आयोजित करने, शोध में सहभागिता, एफएसीटी में नौकरी पर प्रशिक्षण प्रदान करने, पारस्परिक रूप से अभिन्न पाठ्यक्रम, सेमिनार, कार्यशालाएं आदि आयोजित करने के आशय वाले समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.