सिंगर कुमार शानू कोविड पॉजिटिव हुए
बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार शानू के बेटे जहां ‘बिग बॉस’ के घर में बंद हैं वहीं बाहर उनके पापा की तबीयत खराब हो गई है। बॉलीवुड और टीवी जगत की कई नामी हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब कुमार शानू भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। (famous-Bollywood-singer-kumar-shanu-became-Covid19-positive)
इस बात की जानकारी उनके आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए फैंस को दी गई है। सिंगर के फेसबुक पर उनकी टीम की तरफ से एक मैसेज लिखा गया है जिसमें लिखा है, ‘दुर्भाग्य से सानू दा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। प्लीज़ उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें। शुक्रिया। टीम कुमार शानू’। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीएमसी ने उस पूरे फ्लोर को सील कर दिया है जहां शानू दा रहते हैं’।