फिल्म निर्माता ने करोड़ों के सेट की पूरी प्रॉपर्टी एक प्राइवेट हॉस्पिटल को मरीजों के इलाज के लिए दान कर दी
बॉलीवुड : एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ के मेकर्स मदद के लिए आगे आए हैं। Fans laud makers of Prabhas’ Radhe Shyam for donating hospital set for COVID care facility worth Rs 6 crore
मेकर्स ने अपने करोड़ों के सेट की पूरी प्रॉपर्टी एक प्राइवेट हॉस्पिटल को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दान कर दी है फिल्म ‘राधे श्याम’ के लिए एक शानदार अस्पताल का सेट तैयार किया गया था।
फिल्म में इटली के एक 70 के दशक के अस्पताल को दिखाने के लिए सेट तैयार किया गया था। इस सेट में 50 बेड्स, स्ट्रेचर्स, पीपीई किट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर्स तक शामिल थे। अब इस सेट की इस पूरी प्रॉपर्टी को कोविड मरीजों के इलाज के लिए हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल को दे दिया गया है।