साउथ कि फिल्म ‘रोबोट 2’ के निर्देशक शंकर के दामाद पर दर्ज हुई FIR
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है. रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘रोबोट 2’ जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके एस. शंकर के दामाद रोहित दामोदरन के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पेशे से क्रिकेटर रोहित समेत 5 लोगों पर 16 साल की एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. Filmmaker Shankar’s son-in-law booked for sexually harassing minor: Report
रोहित दामोदरन के खिलाफ 16 वर्षीय लड़की के यौन उत्पीड़न के संबंध में मेट्टुपलयम पुलिस स्टेशन में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,
पीड़ित लड़की ने अपने खिलाफ हुए अपराध के खिलाफ आवाज उठाते हुए सबसे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मदुरई पैंथर्स क्रिकेट टीम के कोच थमराइकन्नन के खिलाफ प्रबंधन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी.
हालांकि, जब आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो पीड़ित लड़की पुडुचेरी बाल कल्याण समिति (पीसीडब्लूसी) के पास जा पहुंची. लड़की की शिकायत के बाद पीसीडब्ल्यूसी ने मेट्टुपालयम पुलिस स्टेशन में कोच थमराइकन्नन और जयकुमार, मदुरई पैंथर्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दामोदरन और उनके बेटे रोहित दामोदरन और सचिव वेंकट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.पीड़िता की शिकायत के मुताबिक,
उसके साथ यौन उत्पीड़न की घटना उस वक्त हुई जब वह क्रिकेट की कोचिंक के लिए क्रिकेट क्लब गई थी. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और पता लगा रही है कि क्या वाकई इस मामले में रोहित दामोदरन भी शामिल थे.
आपको बता दें कि रोहित एक क्रिकेटर हैं. उनके पिता दामोदरन एक इंडस्ट्रियलिस्ट होने के साथ-साथ तमिलनाडु प्रीमियर लीग की टीम मदुरई पैंथर्स क्रिकेट टीम के मालिक भी हैं. रोहित की शादी इसी साल 27 जून को निर्देशक शंकर की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी. इस शादी का आयोजन महाबलीपुरम में हुआ था.
यह एक प्राइवेट वेडिंग थी, जिसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन के साथ इस शादी में शरीक हुए थे.