GST लेकर जमा नहीं करने के आरोप में एक गिरफ्तार, 12.67 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा
डीजीजीआई गुरुग्राम ने सरकार के नाम पर जीएसटी लेकर उसे जमा नहीं करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस व्यक्ति ने 12.67 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया
डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (उत्तरी क्षेत्र गुरुग्राम) ने गुरुग्राम के चार्टर्ड एकाउंटेंट (आईसीएआई पंजीकरण संख्या 080333) और मेसर्स रामपाल एंड कंपनी के प्रोपराइटर श्री हरीश कुमार रामपाल को गिरफ्तार किया है। मेसर्स रामपाल जो कि स्टारक्रेस्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सी.ए.फर्म है।
उसने स्टारक्रेस्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी से सरकार को जीएसटी जमा करने के नाम पर 12.67 करोड़ रुपये लिए थे। लेकिन उनकी फर्म ने कंपनी की जीएसटी देनदारी सरकार के पास जमा नहीं की और उस पैसे का गलत इस्तेमाल किया। श्री हरीश रामपाल और उनकी कंपनी फर्जी जीएसटी चालान और जीएसटी रिटर्न भरने के नाम पर पैसे लेकर उसे जमा नहीं करने की गतिविधियों में शामिल थी।