Western Times News

Gujarati News

अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मण्डल में काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के माकुडी-विरूर स्टेशनों पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है: Gujarat : Gandhidham Vishakhapatnam express and Ahmedabad Chennai Central Navjeevan Express train route changed.

1.      ट्रेन संख्या 20803 विशाखापट्टनम-गांधीधाम एक्सप्रेस दिनांक 16.02.2023 और 23.02.2023 को अपने निर्धारित मार्ग राजमंड्री-विजयवाड़ा-वारंगल-बल्लारशाह-सूरत-अहमदाबाद की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया विजयनगर–रायगढ़-तितलागढ़–रायपुर-नागपुर के रास्ते चलेगी।

2.      ट्रेन संख्या 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 19.02.2023 को अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-सूरत-बल्लारशाह-वारंगल-विजयवाड़ा-राजमंड्री की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-रायपुर-तितलागढ़-रायगढ़-विजयनगरम के रास्ते चलेगी।

3.      ट्रेन संख्या 12656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस दिनांक 15.02.2023 से 24.02.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग गुडूर-विजयवाड़ा-बल्लारशाह-अकोला-सूरत की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पेद्दपल्ली-निजामाबाद-पूर्णा-अकोला के रास्ते चलेगी।

4.      ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस 15.02.2023 से 24.02.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग सूरत-बडनेरा-बल्लारशाह-विजयवाड़ा-गुडूर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-पूर्णा-निजामाबाद-पेद्दपल्ली के रास्ते चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.