IVRCL के MD के खिलाफ 4800 करोड़ के फर्जीवाड़े में CBIने मामला दर्ज किया
साल 2010 डिसेम्बर महिने में IVRCL कंपनी के शेयर के भाव करीब 130 रू. पर था, आज 0.38 पैसा
सीबीआई ने बैंकों के एक समूह के साथ 4837 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में हैदराबाद की बुनियादी ढांचा कंपनी आईवीआरसीएल, उसके प्रबंध निदेशक ई सुधीर रेड्डी और संयुक्त प्रबंध निदेशक आर बलरामी रड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। CBI carried out searches at the premises of IVRCL, its MD E Sudhir Reddy and Joint MD R Balarami Reddy who have been booked for an alleged fraud worth over Rs 4,800 crore against a consortium of banks.
जांच एजेंसी ने कंपनी और उसके निदेशकों के यहां छापे भी मारे। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि एसबीआई की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।
सीबीआई के मुताबिक कंपनी पर आरोप है कि कुछ सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंकों के एक समूह के साथ फर्जीवाड़ा किया है। कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई बैंक, कैनरा बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, एक्सिम बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समूह को 4837 करोड़ रुपये की चपत लगाई। कंपनी ने इन बैंकों से कर्ज तो लिया पर इन्हें वापस चुकाया नहीं।