Western Times News

Gujarati News

J&K : पंपोर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो स्थानीय लोग भी घायल

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पंपोर (Pampore) में गुरुवार शाम से चल रही मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी मारा गया है. जबकि कुछ आतंकी अब भी छिपे हुए हैं. उनकी तलाश में सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन करने में लगे हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक पंपोर के लालपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों पर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया. इस एनकाउंटर के दौरान दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए हैं.

सुरक्षाबलों का कहना है कि लालपोरा पंपोर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तक रूक-रूककर फायरिंग चलती रही. इस फायरिंग में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है.

सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों की फायरिंग में स्थानीय दो लोग घायल हो गए, जिन्हें श्रीनगर के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.