Western Times News

Gujarati News

इमरती देवी पर कमलनाथ के बयान से खफा शिवराज कर रहे मौन व्रत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ आज दो घंटे का मौन व्रत धारण किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहकर उनका अपमान किया है, उन्हें अपने बयान पर शर्म आना चाहिए. शिवराज सिंह चौहान ने ट्‌वीट कर कहा है कि नवरात्रि के मौके पर एक महिला का अपमान पूरी नारी जाति का अपमान है. इसके लिए उन्हें ना सिर्फ इमरती देवी से बल्कि पूरी नारी जाति से माफी मांगनी चाहिए.

इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई है और ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाती हैं. इमरती देवी के खिलाफ किये गये इस बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का सिद्धांत है. पहले, दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन के बारे में कुछ कहा था, जो मुझे याद नहीं है, अब कमलनाथ ने भाजपा की इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा, जबकि अजय सिंह ने उन्हें ‘जलेबी’ कहा. कांग्रेस कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं करती.

आज शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ यह केवल इमरती देवी का ही नहीं बल्कि सांसद की बेटियों बहनों का भी अपमान है. कमलनाथ एक बेटी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसने इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की. यह एक देश है जहां महाभारत हुआ था जब द्रौपदी का अनादर किया गया था. लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उस पर शर्म आनी चाहिए.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.