महिंद्रा की नई थार की बुकिंग्स 15,000 के पार पहुंची
मुंबई, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एम एंड एम), जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का घटक है, ने आज घोषणा की कि इसकी प्रसिद्ध एसयूवी, नई थार की बुकिंग्स 2 अक्टूबर, 2020 को इसके लॉन्च के बाद से अब 15,000 पार हो चुकी है। Mahindras All-New Thar Crosses 15000 Bookings. #TheAllNewThar #ExploreTheImpossible
आज, नई थार के कुल 57 प्रतिशत खरीदार पहली बार कार खरीदने वालों में से हैं और कुल बुकिंग्स में से एक बड़ा हिस्सा ऑटोमेटिक वैरिएंट्स का है।
बुकिंग से जुड़ी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बारे में, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी – ऑटोमोटिव डिविजन, वीजय नाकरा ने कहा, ”अब तक नई थार की बुकिंग्स 15,000 के पार पहुंच चुकी है; नई थार को मिली इस जबरदस्त प्रतिक्रिया की हमें बेहद खुशी है। खास तौर पर दिलचस्प बात यह है कि इस महत्वपूर्ण ब्रांड के पुराने चहेतों के अलावा लाइफस्टाइल के इच्छुकों के बीच नई थार के प्रति भारी स्वीकार्यता देखने को मिली है। इस शानदार प्रतिक्रिया के मद्देनजर, हम हमारी क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा रहे हैं।”
इंडस्ट्री के सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित लॉन्चेज में से एक, नई थार को खरीदारों और ऑटो एक्सपर्ट्स से समान रूप से भारी रूचि देखने को मिली है। 2 अक्टूबर, 2020 के इसके लॉन्च के बाद से, नई थार को लेकर 65,000 से अधिक इनक्वायरीज की जा चुकी है और वेबसाइट पर इसके लिए 8 लाख से अधिक विजिटर्स आ चुके हैं।