2 IED डिफ्यूज होने के साथ बिहार में बड़ा संकट टला
औरंगाबाद, बिहार में बुधवार को जब पहले चरण का मतदान शुरू हुआ, तब नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से दो आईईडी (बेंत बम) बरामद किए गए। Major crisis averted in Bihar as 2 IEDs defused in Aurangabad दोनों को डिफ्यूज कर दिया गया और एक आपदा आ गई थी. ढिबरा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस ने एक पुलिया के नीचे रखे आईईडी को समय पर बरामद कर लिया।
कुमार ने कहा कि यह एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले माओवादी हो सकते हैं। एक जांच चल रही है। इससे पहले मंगलवार को, गया जिले के इमामगंज क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रखे गए दो आईईडी भी बरामद किए गए थे जिन्हें बाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया था। इसके बाद, सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया. बिहार में बुधवार को 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है।