Western Times News

Gujarati News

भारतीय महिला टीम की मानसी जोशी की कोरोना पॉजिटिव, T20 चैलेंजर से बाहर

नईदिल्ली: कोविड 19 की वजह से क्रिकेट का नुकसान होना जारी है. भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज मानसी जोशी कोविड​​-19 जांच में पॉजिटिव आयी है. कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले मानसी जोशी अगले महीने यूएई में खेली जाने वाली महिला टी20 चैलेंजर का हिस्सा नहीं होंगी. (Mansi Joshi Tests Positive For Covid-19 To Miss Womens T20 Challenge)

27 साल की मानसी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आने के बाद देहरादून में क्वारंटीन हैं. वह मुंबई नहीं गयी हैं जहां टी20 चैलेंजर में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ी 13 अक्टूबर को पहुंच गये थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसी की जगह मिताली राज की अगुवाई में वेलोसिटी टीम में 26 साल की तेज गेंदबाज मेघना सिंह को शामिल किया गया है. मानसी ने 2016 में पदार्पण करने के बाद भारत के लिए 11 एकदिवसीय और आठ टी20 में देश का प्रतिनिधित्व किया है.

बता दें कि कोविड 19 की वजह से फरवरी के बाद से ही भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. लेकिन अब बीसीसीआई ने भारत में क्रिकेट की वापसी की कोशिशें तेज कर दी हैं.

बीसीसीआई की शनिवार को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है. बोर्ड इस मीटिंग में घरेलू क्रिकेट की वापसी का एजेंडा तय करेगा. हालांकि कोविड 19 की वजह से घरेलू क्रिकेट के सत्र में कटौती होना तय है.

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.