मझगांव डॉक के आईपीओ 29 सितंबर, 2020 को खुलेगा
· प्रति इक्विटी शेयर RS. 135 – RS. 145 का प्राइस बैंड, हर शेयर की फेस वैल्यू Rs 10
अहमदाबाद, जीओआई के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी मझगांव डॉक (Mazagaon ship Builders) शिपबिल्डर्स लिमिटेड, जिसको ‘मिनी-रत्न-I’ (Mini Ratna-1) का दर्जा दिया गया है और जो भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए विध्वंसक व पारंपरिक पनडुब्बियों का निर्माण करने वाला भारत का एकमात्र शिपयार्ड है (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट); खरीदने के लिए अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलने जा रही है। प्रति इक्विटी शेयर RS. 135 – RS. 145 का प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 29 सितंबर, 2020 को खुलेगा और 1 अक्तूबर, 2020 को बंद हो जाएगा।
यह ऑफर सिक्युरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) रूल्स, 1957 के 19(2)(b) विनियमन तथा सिक्युरिटीज एंड इक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (इश्यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्क्लोजर रेक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस के 31 विनियमन के अनुसार बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है।
बता दें कि उक्त विनियमन को संशोधित करके यह व्यवस्था दी गई थी कि क्यूआईबी को नेट ऑफर का 50% से अधिक हिस्सा आवंटित नहीं किया जाए, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स नेट ऑफर के 15% से कम न हों और रिटेल इंडीविजुअल बिडर्स को नेट ऑफर का 35% से कम हिस्सा न प्राप्त हो।
इस ऑफर का उद्देश्य बिक्रेता शेयरधारक द्वारा 30,599,017 इक्विटी शेयरों का विनिवेश करना है, जो हमारी कंपनी की ऑफर-पूर्व चुकता की गई इक्विटी शेयर पूंजी का 15.17% हिस्सा गठित करते हैं। इश्यू से प्राप्त राशि रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से कार्रवाई कर रहे भारत के राष्ट्रपति (बिक्रेता शेयरधारक) के पास चली जाएगी।
यस सिक्युरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (जिसे पहले आईडीएफसी सिक्युरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस ऑफर की बीआरएलएम हैं।