उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित इन राज्यों में खुल गये स्कूल
नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. इस बीच अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) में केंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया था. ऐसे में उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने (School Reopen) का निर्णय किया है. कुछ राज्यों ने 15 अक्तूबर से स्कूलों को खोला था, तो कुछ राज्यों में आज यानी कि 19 अक्तूबर से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है.
कई महीनों बाद खुलने वाले स्कूलों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया गया है. कई राज्यों ने अभी भी स्कूलों को बंद ही रखने का निर्णय किया है. अभिभावकों ने भी राज्य सरकारों से मांग की है कि स्कूलों को अभी बंद ही रखा जाए. ऑनलाइन क्लास से ही बच्चों को बढ़ाया जाए.
उत्तर प्रदेश के एक प्राइवेट स्कूल के संचालक ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खोला गया है. जिन छात्रों के पास अभिभावकों की लिखित मंजूरी होगी, उन्हें ही कक्षाओं में बैठाया जायेगा. एक कक्षा में 20 से ज्यादा छात्र को नहीं बैठाया जायेगा. बताया गया कि सभी कक्षाओं को हर दिन सैनिटाइज किया जा रहा है. कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम जैसे राज्यों में स्कूलों को खोला जा रहा है. राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. पंजाब में कंटेनमेंट जोने के बाहर कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल खोले गये हैं. 9वीं कक्षा से नीचे के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी.