Western Times News

Gujarati News

6000mAh बैटरी वाला Samsung का ये शानदार फोन

Samsung गैलेक्सी फोन को M21 Amazon Great Indian Festival Sale में 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. सेल से ग्राहक फोन के 4GB+64GB वेरिएंट को 12,499 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung ने अपनी M सीरीज के कई स्मार्टफोन्स इस साल लॉन्च किये हैं. दमदार फीचर्स वाले इस सीरीज के हैंडसेट्स पर इस फेस्टिव सीजन में आकर्षक ऑफर्स दिये जा रहे हैं. सैमसंग गैलेक्सी M21 की बात करें, तो इसी साल मार्च में लॉन्च किये गए इस फोन की कीमत 500 रुपये घटायी गई है. तब उस समय फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये थी, लेकिन GST में बढ़ोतरी के बात फोन की कीमत 14,499 रुपये हो गई थी.

गैलेक्सी M21 फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. फोन में Octavos-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन 64GB/128GB वेरिएंट के साथ आता है, जिसे USD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है.

गैलेक्सी M21 के कैमरे की बात करें, तो यह ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सैमसंग ने इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

गैलेक्सी M21 फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए यह हैंडसेट 4G, VoLTE, 3G, WiFi, Bluetooth, GPS और USB Type C पोर्ट से लैस है.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.