MP: बस ऑपरेटर्स का 5 महीने का 120 करोड़ टैक्स माफ़
भोपाल – मध्य प्रदेश सरकार ने यातायात व्यवस्था को दोबारा मजबूत करने के लिए बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत दी है, बस ऑपरेटर्स का पांच महीने का टैक्स माफ कर दिया गया है, इसके साथ ही शनिवार से बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ शुरू हो जाएगा, बस ऑपरेटर्स ने भी सरकार के इस कदम की घोषणा का स्वागत किया है,
बस ऑपरेटर्स ने कल से बसों के संचालन शुरू करने घोषणा की है, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस ऑपरेटर्स की समस्याओं को सुना और उसका समाधान करते हुए एक अप्रैल से 31 अगस्त तक का टैक्स पूरी तरह से माफ करने का निर्णय लिया है.
साथ ही सितंबर से टैक्स में 50 फीसदी की छूट देने का निर्णय भी लिया है। बस ऑपरेटर्स का पांच महीने का टैक्स 120 करोड़ से अधिक होता है। प्रदेश में करीब 28 हजार छोटी-बड़ी यात्री बसों संचालन हो रहा है।