मुंबई में NCB ने चार किलोग्राम चरस जब्त किया
मुंबई, एनसीबी ने यहां एक व्यक्ति के पास से चार किलोग्राम चरस जब्त किया है और इसके बाद ठाणे शहर में स्थित उसके घर से 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। (NCB Mumbai seized 4 kgs of Charas near Gopal Ashram Hotel, MIDC Complex in Thane West on 28th Dec from the possession of one Ashraf Mustafa Shah & further in a follow-up action 11 kgs of Ganja seized on the same day in the house search of the accused person: NCB Zonal Director)
एक अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने सोमवार को मुलुंड के एक इलाके से अरशद शाह को पकड़ा। वह ठाणे शहर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से चार किलोग्राम चरस मिला है ।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि चरस जम्मू-कश्मीर से लाया गया था और इसे शहर के ग्राहकों को बेचना था । उन्होंने बताया कि एनसीबी की टीम ने इसके बाद वागले इस्टेट स्थित उसके घर पर छापा मारा जहां से 11 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन चल रही है।