आदित्य नारायण मंदिर में श्वेता से 1 दिसंबर को करेंगे शादी
गायक व अभिनेता आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल 1 दिसंबर को मंदिर में सात फेरे लेंगेl इस मौके पर उनके खास दोस्त और परिवार के कुछ सदस्य ही उपस्थित होंगेl हालांकि इसके बाद वह एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दे सकते हैंl आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को शादी करने वाले हैंl
कोरोना वायरस महामारी के चलते वह इसे भव्य और दिव्य नहीं बनाएंगेl हाल ही में एक इंटरव्यू में आदित्य ने अपने शादी के बारे में बात की हैl उन्होंने कहा, ‘भले ही शादी यह छोटे स्तर पर की जा रही हो लेकिन परिस्थितियां सामान्य होने के बाद हम एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगेl’
इस बारे में बताते हुए आदित्य नारायण ने आगे कहा, ‘हम 1 दिसंबर को शादी कर रहे हैं कोरोना महामारी के चलते हम परिवार वालों और खास दोस्तों को ही बुलाएंगेl महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा लोगों को शादी में उपस्थित होने पर मनाही है लेकिन हम बाद में एक भव्य रिसेप्शन करने का विचार कर रहे हैं लेकिन फिलहाल यह शादी एक मंदिर में होगी और कुछ खास लोग ही उपस्थित होंगेl आदित्य और श्वेता दोनों पहली बार ‘शापित’ फिल्म की शूटिंग के अवसर पर मिले थेl
इसके बाद पिछले 10 वर्षों से दोनों रिलेशनशिप में हैंl अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘हर रिश्ते की तरह हमने भी पिछले 10 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैंl शादी अब मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है और मुझे लगता है कि हम नवंबर या दिसंबर में शादी कर लेंगेl मेरे माता-पिता श्वेता को बहुत पसंद करते हैंl मैं खुश हूं कि मुझे अपनी अर्धांगिनी के तौर पर वह मिली हैl