Western Times News

Gujarati News

इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग के सेट पर आकर प्राची देसाई बोलीं, ‘‘ऐसा लगता है जैसे घर लौट आई हूं‘‘

ज़ी टीवी पिछले तीन दशकों से टेलीविजन पर नए और अनोखे कार्यक्रम दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अब एक बार फिर इस चैनल ने अपने नए नॉन-फिक्शन शो ‘इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग’ के साथ म्यूज़िक रियलिटी शोज़ का चेहरा बदल दिया है।

लीक से हटकर एक अनोखा फॉर्मेट पेश करते हुए ज़ी टीवी ने हाल ही में दुनिया की पहली म्यूज़िक लीग चैंपियनशिप शुरू की है। जहां खेल की दुनिया में हमने कई लीग प्रतियोगिताएं देखी हैं, वहीं इस अनोखी म्यूज़िक लीग में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की 6 टीमें एक म्यूज़िकल चैंपियनशिप में मुकाबला करती नजर आ रही हैं।

इनमें से हर टीम को बॉलीवुड एवं स्पोर्ट्स जगत की जानी-मानी सेलिब्रिटीज़ सपोर्ट कर रही हैं। इसमें कप्तानों के रूप में टॉप प्लेबैक सिंगर्स हैं। इनके अलावा हर टीम में एक रियलिटी शो स्टार और एक नई आवाज भी शामिल हंै। जाने-माने सिंगर्स – मीका सिंह, कैलाश खेर, साजिद खान, शान, अंकित तिवारी, जावेद अली, असीस कौर, भूमि त्रिवेदी, आकृति कक्कर, पायल देव, नेहा भसीन और शिल्पा राव इन 6 ज़ोनल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।

इस शो के आने वाले एपिसोड में सभी 6 टीमें अपनी बेमिसाल परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। इसके अलावा इस शो में एक बहुत ही खास मेहमान नजर आएंगी, जो ज़ी टीवी को अपने घर से कम नहीं मानतीं। पॉपुलर एक्ट्रेस प्राची देसाई कुटुंब का हिस्सा रह चुकी हैं

और उन्होंने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों को जीता है। प्राची ने वो दौर याद किया, जब वो ज़ी टीवी से जुड़ी थीं। उस समय की यादें ताजा करते हुए प्राची ने कहा, ‘‘मेरा करियर ज़ी टीवी के साथ शुरू हुआ था और आज जब मैं यहां हूं तो मुझे लगता है जैसे मैं घर लौट आई हूं।‘‘

हाल ही में आई एक फिल्म में मनोज बाजपेई के साथ काम करने को लेकर प्राची ने कहा, ‘‘एक एक्टर के तौर पर आप हमेशा किसी सीनियर एक्टर से प्रेरित होते हैं और उनके साथ काम करने का सपना देखते हैं। मेरे लिए वो एक्टर मनोज सर हैं। यह मेरी खुशनसीबी है कि मुझे उनके साथ अभिनय करने का मौका मिला,

क्योंकि तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद जब आप उन्हें किसी सीन की तैयारी करते हुए देखते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे यह उनकी पहली फिल्म हो। वो जो भी करते हैं, इतनी लगन और समर्पण से करते हैं कि मुझे लगता है कि इस इंसान से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।‘‘

जहां प्राची देसाई की पुरानी यादें सभी के चेहरों पर मुस्कान ले आएंगी, वहीं यह एक्ट्रेस भी ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई‘ के गाने ‘पी लूं‘ पर एक जोरदार एंट्री करेंगी और मंच पर समां बांध देंगी। बंगाल टाइगर्स के कैप्टन्स – शान और आकृति कक्कर, ‘दिल चाहता है‘, ‘यारों दोस्ती‘ और ‘मुस्तफा मुस्तफा‘ जैसे गाने प्रस्तुत करके दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा जाएंगे। बाकी टीमों की जोरदार परफॉर्मेंस भी इसे एक सुरीला और भव्य एपिसोड बना देंगी।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.