Western Times News

Gujarati News

JNP ट्रस्ट और न्यू मंगलौर पोर्ट ने 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त कर उसका प्रबंधन किया

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और न्यू मंगलौर पोर्ट ने आज प्राथमिकता के आधार पर 120 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनरों में प्राप्त कर उसका प्रबंधन किया है।

भारत के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट पर 80 मीट्रिक टन की कुल मात्रा वाले चार मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनरों को उतारा गया।

प्रत्येक क्रायोजेनिक कंटेनर में 20 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन लाई गई है। ये मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन कंटेनर जेबल अली पत्तन, संयुक्त अरब अमारात में लोड किए गए थे और ये आज भारत पहुंच गए है।

भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस कोलकाता आज कुवैत से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर न्यू मैंगलोर पोर्ट पहुंचा। कार्गो में 5 टन वाले ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 4 उच्च प्रवाह वाले ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स भी आये हैं।

यहां पर यह ध्यान देने योग्य बात यह है कि पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने कामराजार पोर्ट लिमिटेड सहित भारत के सभी प्रमुख बंदरगाहों को मेजर पोर्ट ट्रस्ट द्वारा लगाए गए सभी शुल्कों (पोत से संबंधित शुल्क, भंडारण शुल्क सहित) से छूट देने के लिए निर्देशित किया है।

साथ ही मंत्रालय ने ऑक्सीजन से संबंधित सामान की खेप लेकर आने वाले जहाजों को बर्थिंग सीक्वेंस के क्रम में सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आदेश दिया है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.