Western Times News

Gujarati News

उद्यम सहायता मंच पर अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों IME का पंजीकरण 1.50 करोड़ के पार

उद्यम असिस्ट सर्टिफिकेट जारी कर अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों (आईएमई) के पंजीकरण की सुविधा के लिए 11 जनवरी 2023 को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया था। सिडबी इस परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है। Registrations of Informal Micro Enterprises on Udyam Assist Platform cross 1.50 crore

जिन आईएमई के पास जीएसटी नंबर नहीं है उन्हें उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करने की अनुमति है। पिछले 14 महीनों के अंदर उद्यम सहायता मंच पर आईएमई का कुल पंजीकरण 1.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है।

भारत सरकार ने 20 मार्च, 2023 की राजपत्र अधिसूचना एसओ 1296 (ई) के माध्यम से निर्दिष्ट किया है कि आईएमई को यूएपी पर जारी प्रमाणपत्र को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) का लाभ उठाने के उद्देश्य से उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र के बराबर माना जाएगा। तदनुसार, आरबीआई ने अपने परिपत्र दिनांक 09.05.2023 के माध्यम से भी यह वर्गीकृत किया है कि उद्यम सहायता प्रमाणपत्र वाले आईएमई को पीएसएल वर्गीकरण के प्रयोजनों के लिए एमएसएमई के तहत सूक्ष्म उद्यमों के रूप में माना जाएगा।

Udyam Assist Platform was launched by the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises on 11th January 2023 to facilitate registration of Informal Micro Enterprises (IMEs) through generation of Udyam Assist Certificate. SIDBI is the implementing agency for the project. IMEs not having GSTN are allowed to register on Udyam Assist Platform. During the last 14 months, total registrations of IMEs on the Udyam Assist Platform have crossed the figure of 1.50 crore.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.