Western Times News

Gujarati News

​राजस्थान सट्टेबाजी: 47 लाख की नकदी सहित 15 करोड़ का हिसाब-किताब जब्त

जयपुर। सट्टेबाजी को लेकर एटीएस की टीम ने जब्त दस्तावेजों के आधार पर अब तक करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक के सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है। जगतपुरा रेड में अब तक 46 लाख 50 हजार रूपए व तेलांगना में हुई कार्रवाई में लगभग 65 हजार रूपए के साथ हैदराबाद, स्वेज फार्म जयपुर, महिमा पेनोरमा इन सभी जगह हुई कार्रवाई में बड़े स्तर पर सट्टेबाजी में इस्तेमाल उपकरण जब्त किए गए है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड, चल-अचल सम्पत्ति का विवरण एवं उनके अन्य सहयोगियों के बारे में जांच शुरू की गई है।

एडीजी एटीएस-एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी के सम्बन्ध में रेड के उपरान्त साइबराबाद, (हैदराबाद), तेलंगाना से एटीएस की टीम ने एक बैटिंग बोर्ड, 4 लैपटॉप, 2 टेस्ट, 26 स्मार्टफोन बैटरी, 6 बैटिंग स्मार्टफोन, 14 पर्सनल फोन एवं 6 बीटल लैंडलाइन फोन एवं स्वेज फार्म, थाना महेश नगर से 2 मोबाईल सैट, 2 लैपटॉप , 3 वाईफाई राउटर, 1 हिसाब की डायरी, 1 पर्स व 1 एलईडी टीवी बरामद किया।

इसके अलावा महिमा पैनोरमा, रामनगरिया जयपुर से 2 सिस्टम मशीन मय एक रिकॉर्डर मय 19 मोबाईल फोन, 23 मोबाईल सैट, 1 टेबलेट, 5 लैपटॉप, 1 मीटर एलईडी, 2 नेटवर्क मशीन, 1 राउटर, रेन्ज मोबाईल लोकेशन डायवर्टर छतरीनुमा, 3 डोंगल, 8 माईक हेडफोन, 2 एलईडी टीवी, 2 प्रिंटर, 1 की-बोर्ड व 1 टाटा स्काई सेट टॉप बॉक्स तथा नागौर से सिस्टम मशीन लाईन कनेक्शन बाक्स मय 26 मोबाईल, 10 मोबाईल सेट, 2 लैपटॉप, 1 टीवी सेमसंग एलईडी मय सेट टॉप बाक्स, 1 डीटीएच डिश, 1-1 हुंडई क्रेटा, फोर्ड एन्डेवर व स्विफ्ट डिजायर कार व इन्वर्टर मय बैटरी बरामद की गई।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.