Western Times News

Gujarati News

SBI लाइफ इंश्‍योरेंस ने 30 सितंबर, 2020 को समाप्‍त अवधि में 8,998 करोड़ रु. का नया बिजनेस प्रीमियम दर्ज कराया

एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस, जो देश के प्रमुख जीवन बीमाकर्ताओं में से एक है, ने 30 सितंबर, 2020 को समाप्‍त अवधि में 8,998 करोड़ रु. का नया बिजनेस प्रीमियम दर्ज कराया, जबकि 30 सितंबर, 2019 को समाप्‍त समान अवधि में यह 7,817 करोड़ रु. था। इसी वर्ष में सिंगल प्रीमियम में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सुरक्षा पर स्‍पष्‍ट रूप से केंद्रित, एसबीआई लाइफ का प्रोटेक्‍शन न्‍यू बिजनेस प्रीमियम 30 सितंबर, 2020 को समाप्‍त अवधि में 910 करोड़ रु. रहा। 30 सितंबर, 2020 को समाप्‍त अवधि में, प्रोटेक्‍शन इंडिविजुअल न्‍यू बिजनेस प्रीमियम में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 267 करोड़ रु. रहा। इंडिविजुअल न्‍यू बिजनेस प्रीमियम 4,206 करोड़ रु. रहा।

30 सितंबर, 2020 को समाप्‍त अवधि में, एसबीआई लाइफ का कर-पश्‍चात मुनाफा 691 करोड़ रहा, जो कि आलोच्‍य वर्ष की तुलना में जोरदार 38 प्रतिशत अधिक ह।

30 सितंबर, 2020 को, कंपनी का सॉल्‍वेंसी रेशियो मजबूती के साथ 2.45 बना हुआ है, जबकि विनियामक आवश्‍यकता 1.50 है। एसबीआई लाइफ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति, 30 सितंबर, 2019 के 1,54,758 करोड़ रु. के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर 30 सितंबर, 2020 को 1,86,360 करोड़ हो गया और डेट-इक्विटी मिक्‍स 76:24 था। डेट में किये गये 90 प्रतिशत निवेश एएए और सॉवरेन इंस्‍ट्रुमेंट्स में है।

देश में कंपनी के विविधीकृत वितरण नेटवर्क में 2,07,520 प्रशिक्षित बीमा प्रोफेशनल्‍स और 947 कार्यालय शामिल हैं, जिनमें मजबूत बैंकेश्‍योरेंस चैनल, एजेंसी चैनल व अन्‍य जैसे कि कॉर्पोरेट एजेंट्स, ब्रोकर्स, माइक्रो एजेंट्स, कॉमन सर्विस सेंटर्स, इंश्‍योरेंस मार्केटिंग फर्म्‍स, वेब एग्रीगेटर्स व डाइरेक्‍ट बिजनेस सम्मिलित हैं।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.