Western Times News

Gujarati News

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 लाख के पार

Files Photo

नई दिल्ली : त्योहारी मौसम में कोरोना को लेकर और सावधान रहने की जरूरत है. आंकड़ें भले ही कोरोना में गिरावट की कर रहे हों लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में45,230 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और496 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 1,22,607 लोग मौत के मुंह में चले गए हैं. देश में कुल मरीजों की संख्या 82 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7544798 के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस भी घटकर 5,61,908 पर आ गए हैं.  ICMR के मुताबिक, 25 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 34 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.55 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गई थी.

अक्टूबर में 71.61% संक्रमण के मामले कम हुए हैं, मौतों में 70.57% की कमी आई है. अब देश में हर 10 लाख में 5,908 नए मरीज मिल रहे हैं. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक ये आंकड़ा 7-8 हजार तक पहुंच गया था.

कोरोना संक्रमण से सितंबर में 33,255 मौतें दर्ज की गई जो अक्टूबर में, 23,500 ही दर्ज की गई. सितंबर की तुलना में अक्टूबर में 29 फीसदी कम मौतें दर्ज की गई. वहीं शनिवार को 46 हजार 963 नए मामले दर्ज किए जो बीते चार दिनों में सबसे कम रही.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.