Cyclone: रामेश्वरम में हवाओं के साथ-साथ तेज लहरें उठीं
चेन्नई : चक्रवाती तूफान निवार (Nivar) के बाद दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान बुरेवी (Burevi) का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बुरेवी आज रात (3 दिसंबर) या कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पम्बन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा. वहीं इस बीच तमिलनाडु के रामेश्वरम (Rameshwaram) के तटीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी तेज होने लगी हैं.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclone Burevi) के पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तीन दिसंबर को मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन इलाके में पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यह संभवत: पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु के तट से गुजरेगा.
चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया और केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया. पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी से फोन पर बात हुई. हमने चक्रवात बुरेवी के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बने स्थितियों पर चर्चा की. केंद्र तमिलनाडु को हर संभव सहायता प्रदान करेगा. मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’
इसके साथ ही दक्षिण केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 3 और 4 दिसंबर को दक्षिण केरल में भारी बारिश की संभावना है. इसको देखते हुए मछुआरों को 2 से 5 दिसंबर के दौरान मछली पकड़ने का काम पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया गया है.