इस राज्य में नहिं हो रही है, पांच साल से SET की परीक्षा
जयपुर। कॉलेज-यूनिवर्सिटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (सेट-SET State Eligibility Test) को सरकार ने भुला दिया है। पिछले पांच साल से प्रदेश में सेट परीक्षा नहीं हुई है। इस परीक्षा का साल में एक बार आयोजन किया जाता है। 29 विषयों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग आयोजित करवाता रहा है। आयोग ने अंतिम बार वर्ष 2015 में सेट परीक्षा कराई थी। इसके बाद पांच वर्ष से परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि राज्य पात्रता परीक्षा को लेकर आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार ने सरकार को पत्र लिखा था। आयोग ने सरकार को पत्र लिख कहा था कि आरपीएससी के पास भर्ती परीक्षाओं का अधिक दबाव है इसलिए सेट परीक्षा को अन्य एजेंसियों के माध्यम से करवाया जाए। इसके बाद से यह परीक्षा बंद हो गई। इसके बाद से सरकार ने ना तो आरपीएससी को यह परीक्षा आयोजित करवाने के लिए कहा और न ही किसी विश्व विद्यालय, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या पृथक एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई।
[स्टूडेंट्स की नेट परीक्षा में बढ़ी रुचि] मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जरूरी किया है। लिहाजा अभ्यर्थियों की नेट परीक्षा देने में रुचि ज्यादा बढ़ी है। हालांकि नेट उत्तीर्ण करने के बाद भी विद्यार्थियों को संबंधित राज्यों की पात्रता परीक्षा या विषयवार सीधी भर्ती परीक्षा देनी पड़ती है। इसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही वे शिक्षक बनते हैं।