Western Times News

Gujarati News

चुनाव आयोग जल्द ही वोटर कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में बदलने की तैयारी कर रहा है

देश भर के मतदाताओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. खबरों की मानें तो अब मतदान केंद्रों पर जब आप वोट देने जाएंगे तो आपको वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) कैरी करने की जरूरत नहीं होगी. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही वोटर कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट (Digital Voter Cards) में बदलने की तैयारी कर रहा है.

इसका मतलब यह है कि यदि चुनाव आयोग की यह योजना सफल हो जाती है तो, आप आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड को भी डिजिटल फॉर्मेट में अपने साथ कैरी कर सकते हैं. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अगले साल 5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले चुनाव आयोग इस योजना पर काम पूरा कर लेगा और डिजिटल फॉर्मेट वाले वोटर आईडी की शुरुआत हो सकती है.

चुनाव आयोग जब भी  इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगा उसके बाद मतदाता अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) या मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने का काम कर सकेंगे. यही नहीं वे अगली बार मताधिकार के वक्त डिजिटल संस्करण का उपयोग कर मतदान कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए अभी सरकार से मंजूरी नहीं मिली है.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.