Western Times News

Gujarati News

ICICI डायरेक्ट ने लॉन्च किया एक जीरो ब्रोकरेज प्लान

मुंबई, पांच मिलियन ग्राहकों के साथ भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज हाउस में से एक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (आई-सैक) ने आज ‘आईसीआईसीआई डायरेक्ट नियो‘ को लाॅन्च करने का एलान किया। यह एक जीरो ब्रोकरेज प्लान है, जो बाजार को नई राह दिखाएगा।

यह शेयर कारोबारियों को लक्षित करते हुए बनाया गया अपनी किस्म का एक अनूठा प्लान है, जिसमें सभी फ्यूचर्स ट्रेड्स पर जीरो ब्रोकरेज के साथ असीमित ट्रेडिंग और मार्जिन और आॅप्शंस ट्रेड्स के लिए प्रति आदेश 20 रुपए के ब्रोकरेज की सुविधा दी गई है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट नियो के ग्राहकों को निम्नलिखित विशिष्ट सुविधाएं मिलेंगी-

* त्वरित तरलता, जहां ग्राहकों को उनके चुने गए प्लान के अनुसार स्टॉक बेचने के 30 मिनट के भीतर नकद मिलता है

* फंडामेंटल कवरेज के तहत 300 से अधिक कंपनियों के साथ आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अवार्ड विनिंग रिसर्च तक पहुंच

* वन-क्लिक पोर्टफोलियो तक पहुंच – रिसर्च क्यूरेटेड थीम-बेस्ड शेयर्स या एमएफ (फंडामेंटल या तकनीकी या दोनों का संयोजन)

* किसी भी प्रकार की बाजार स्थितियों में बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए प्रोप्राइटरी और थर्ड पार्टी ट्रेडिंग टूल्स तक पहुंच

* चयनित प्लान के अनुसार प्रतिवर्ष सिर्फ 8.9 प्रतिशत की ब्याज दर पर मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग (एफटीएफ)

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ श्री विजय चंडोक कहते हैं, ‘‘हम ग्राहकों की प्रतिक्रिया को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं और आईसीआईसीआई डायरेक्ट नियो की लॉन्चिंग हमारे ट्रेडिंग ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए की गई है।

सभी फ्यूचर्स ट्रेड्स पर जीरो ब्रोकरेज, और मार्जिन और ऑप्शंस ट्रेड्स पर 20 रुपए प्रति ऑर्डर ब्रोकरेज के साथ फ्लैट ब्रोकरेज की यह योजना खास तौर पर उनके लिए ही बनाई गई है और निश्चित तौर पर यह प्लान उनके मुनाफे को अधिकतम करने की दिशा में उनकी सहायता ही करेगा। शेयरों में कारोबार करने वाले समुदाय के लिए यह एक बहुत मजबूत और परिवर्तनकारी प्रस्ताव है और वे कम लागत, मजबूत प्लेटफाॅर्म और लाभदायक ट्रेडों के लिए मजबूत एनालिटिक्स टूल के संयोजन का आनंद ले सकतेा हंै।‘‘


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.