Western Times News

Gujarati News

टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम TMML में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी

नयी दिल्ली, टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (टीएमएमएल) में अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘भारत में सफल उद्यम चलाने के बाद और नई व्यवसायिक रणनीति को देखते हुये मार्कोपोलो एस.स. ने संयुक्त उद्यम कंपनी से निकलने का फैसला किया है। ऐसे में संयुक्त भागीदार ने अपने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को कंपनी को बेचने की पेशकश की है।’’

टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसने और मार्कोपोलो एस.ए. ने शेयर खरीदारी समझौता किया है जिसके तहत कंपनी टीएमएमएल संयुकत उद्यम में शेष 49 प्रतिशत शेयरधारिता को खरीदेगी। ये सौदा नकद भुगतान में 99.96 करोड़ रुपये में होगा। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने सयुक्त उद्यम भागीदार से उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है।

टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड संयुक्त उद्यम 2006 में बनाया गया था। इसमें टाटा मोटर्स की 51 प्रतिशत और मार्कोपोलो एसए की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह दुनियाभर में बस और बड़े कोच बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.