NTPC तमिलनाडु एनर्जी कंपनी ने NTPC को 48 करोड रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया
नई दिल्ली, एनटीपीसी लिमिटेड और तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन काॅरपोरेशन लिमिटेड (टीएएनजीईडीसीओ) के बीच संयुक्त उद्यम (50ः50) एनटीपीसी तमिलनाडु एनर्जी कंपनी लिमिटेड (एनटीईसीएल) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एनटीपीसी के 50 प्रतिशत हिस्से के तौर पर 47,55,59,335 रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।
एनटीईसीएल ने स्थापना के बाद पहली बार लाभांश का भुगतान किया है। अंतरिम लाभांश का भुगतान अन्य संयुक्त उद्यम साझेदार अर्थात को भी किया जाता है। एनटीईसीएल में टीएएनजीईडीसीओ की भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
श्री रमेश बाबू वी., चेयरमैन, एनटीईसीएल और निदेशक (परिचालन), एनटीपीसी ने एनटीपीसी लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गुरदीप सिंह को लाभांश का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री ए के गौतम, निदेशक (वित्त), एनटीपीसी, श्री दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (एचआर), एनटीपीसी, श्री सी वी आनंद, आरईडी (दक्षिण), एनटीपीसी और निदेशक, एनटीईसीएल, श्री बसुराज गोस्वामी, सीईओ एनटीईसीएल, श्री राजीव श्रीवास्तव, सीएफओ, एनटीईसीएल, सुश्री नंदनी सरकार, कंपनी सेक्रेट्री, एनटीपीसी और श्री अमित गर्ग, कंपनी सेक्रेट्री, एनटीईसीएल भी उपस्थित थे।