Western Times News

Gujarati News

सूरत के पास हजीरा ऑयल रिफाइनरी में आग लगी

सूरत : सूरत के हजीरा में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में भीषण आग लग गई है. दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. आग प्लांट के किस हिस्से में लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही हैं. लोगों में डर का माहौल है. ये घटना रात करीब 2 बजे की है.

चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थीं. फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

ONGC ने जारी किया बयान – ओएनजीसी ने एक बयान में कहा, ‘आज सुबह हजीरा गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आग लग गई.आग पर काबू पा लिया गया है. कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ है.’ शुरुआती जानकारी के अनुसार सूरत में हजीरा स्थित ओएनजीसी के दो टर्मिनलों पर सुबह लगभग 3:30 बजे लगातार तीन धमाके हुए. धमाके के बाद बड़े पैमाने पर आग लगी थी जिसे दूर से देखा जा सकता था. वहीं एहतियात के तौर पर सभी टर्मिनलों को बंद कर दिया गया है.

गैस को मुंबई के अपतटीय से पाइपलाइन के माध्यम से ओएनजीसी के सूरत संयंत्र में पहुँचाया जाता है, जहां रिफानिंग प्रॉसेस होती है. फिर, एचवीजे पाइपलाइन (हजीरा विजयपुर, जगदीशपुर) के जरिए इसे विभिन्न उद्योगों के साथ-साथ देश के छह राज्यों में घरेलू उपयोग के लिए ले जाया जाता है

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.