Western Times News

Gujarati News

राजस्थान में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 29 घायल

सवाई माधोपुर। चौथ का बरवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए। साथ में आ रहे अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में भर्ती करवाया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं, एसडीएम दामोदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायलों की उचित देख-रेख के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायलों को नि:शुल्क इलाज करने एवं हर संभव सुविधा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक बड़ागांव अंता निवासी सभी श्रद्धालु चौथ माता मंदिर में रसोई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। पहला नवरात्र होने के साथ ही सभी लोग माता के दरबार में हाजिरी लगाकर रसोई का कार्यक्रम करने के लिए बड़ागांव अंता जिला बारां से रवाना हुए थे।

चौथ का बरवाड़ा कस्बे के नजदीक ही चौरू रोड पर अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसा हो गया। घायलों ने बताया कि गांव से तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लगभग 100 से अधिक लोग माताजी के जा रहे थे। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में केवल महिलाएं सवार थी जबकि दूसरी में पुरुष और बच्चे सवार थे,

वहीं, तीसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में अन्य लोग रिश्तेदार आदि सवार थे, जो ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे चल रही थी। हादसे में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई जबकि 29 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वही दो लोग अधिक गंभीर होने के चलते उनको जयपुर रेफर किया गया है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.