टाटा स्टील कर्मचारियों को अधिकतम 3 लाख रुपये का बोनस देगी
नई दिल्ली : देश की दिग्गज स्टील कंपनी और टाटा समूह के स्वामित्व वाली टाटा स्टील (Tata Steel) ने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के साथ ही कोरोनाकाल में कंपनी अपने कर्मचारियों को अधिकतम 3 लाख रुपये का बोनस देगी. प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच हुए समझौते के मद्दे नजर कंपनी ने इस साल 235.54 करोड़ रुपये का प्रावधान बोनस के लिए रखा है.
https://westerntimesnews.in/news/65888
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 संकट से जूझ रहे इस मुश्किल दौर में भी टाटा स्टील ने अपनी तीन साल की प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए कर्मचारियों को पूरा बोनस देने का निर्णय किया है. प्रबंधन और यूनियन मौजूदा वार्षिक बोनस योजना में संशोधन पर सहमत हैं. यह 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए मान्य होगा. यह कंपनी के विभिन्न स्थानों पर काम कर रहे पात्र कर्मचारियों को मिलेगा.
पिछले साल की तुलना में इस बार कुल बोनस की राशि में करीब 4 करोड़ रुपये कम हैं, लेकिन कर्मचारियों के खाते में अधिक रकम जायेगी. ग्रेड रिवीजन के अनुसार बढ़ी बेसिक, डीए और उसके 18 माह के एरियर की राशि के साथ इस बार बोनस की राशि पिछली बार से ज्यादा होगी. प्रतिशत के लिहाज से पिछले साल 15.6 परसेंट बोनस मिला था, इस बार 12.9 परसेंट है. जो 2.7 परसेंट कम है. बावजूद इसके कर्मचारियों को कुल राशि में लाभ होने वाला है. पिछली बार अधिकतम बोनस की राशि जहां 2.36 लाख रुपये थी, वहीं इस बार यह 3.01 लाख रुपये है.
https://westerntimesnews.in/news/52225
इस साल जमशेदपुर यूनिट के साथ ही ट्यूब डिवीजन में कुल 12,807 कर्मचारियों के बीच बोनस की राशि बांटी जायेगी, जिसमें टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट (ट्यूब डिवीजन समेत) में कुल 142.05 करोड़ रुपये का बोनस मिल जायेगा. तय समझौते की राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 14 अक्तूबर तक डाल दी जाएगी. बाकी के 93.49 करोड़ रुपये कलिंगानगर प्लांट, मार्केटिंग एंड सेल्स, नोवामुंडी, जामाडोबा, झरिया और बोकारो माइंस के 11,267 कर्मचरियों के बीच बांटे जायेंगे.
समझौते के अनुसार कर्मचारियों को औसत बोनस 1,10,914 रुपये का मिलेगा. हालांकि अधिकतम हाजिरी वाले ओल्ड ग्रेड कर्मचारी को 3,01,402 रुपये को अधिकतम बोनस मिलेगा. वहीं एनएस ग्रेड के सबसे ज्यादा हाजिरी वाले कर्मचारी को 84,496 रुपये मिलेंगे. एनएस ग्रेड के कर्मचारी का न्यूनतम बोनस 26,839 रुपये तय किया गया है.