पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को टॉप्स के तहत विशेष उपकरण की मंजूरी
मिशन ओलंपिक सेल की मंगलवार 29 दिसंबर को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत खिलाड़ियों के लिए वित्तीय प्रस्तावों को स्वीकृत करने के संबंध में बैठक हुई। इसके तहत गुजरात की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल के 7.04 लाख रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को समिति ने मंजूरी दे दी है।
भाविना को नवंबर 2020 में टॉप्स के तहत शामिल किया गया था। पटेल इस समय दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी हैं। और इस ऊंची रैंक की वजह से वह बेहद आसानी से टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई भी कर लेंगी। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी होंगी।
पटेल ने खेल के लिए इन विशेष उपकरणों को खरीदने के लिए वित्तीय सहायता देने की गुजारिश की थी, जिसे समिति ने मंजूरी दे दी है।
टेबिल टेनिस व्हील चेयर
रोबोट- बटरफ्लाई अमिकस प्राइम
व्हील चेयर टेनिस टेबल
पटेल ने एफ-4 श्रेणी के पैरा टेबिल टेनिस खेल में भाग लिया।