Western Times News

Gujarati News

UAE से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर फंसीं जूही चावला

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी की मालकिन जूही चावला (Juhi Chawla) ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) पर जमकर भड़ास निकाली. वो आईपीएल 2020 खत्म होने के बाद यूएई (UAE) से लौट रही थीं लेकिन एयरपोर्ट पर फंस गईं.
उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एयरपोर्ट और सरकार के अधिकारियों से अपील है कि तत्काल प्रभाव से ज्यादा अधिकारी नियुक्त करें और एयरपोर्ट हेल्थ क्लीयरेंस के लिए ज्यादा काउंटर बनाएं. सभी यात्री लंबे समस से यहां फंसे हुए हैं. एक के बाद एक विमान. बेहद खराब और शर्मनाक स्थिति.

 वीडियो में देखा जा सकता है कि 53 साल की एक्ट्रेस काफी यात्रियों के साथ एयरपोर्ट पर फंसी हुई हैं. वीडियो में उनके सहयात्री को एयरपोर्ट स्टाफ से यह कहते सुना जा सकता है, ‘इसकी वजह से काफी कोरोना संक्रमण फैलेगा. ये आपकी जिम्मेदारी होगी.’ जूही ने हालांकि यह नहीं बताया है कि वो किस एयरपोर्ट पर फंसी हैं.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.