ऊबर ने भारत में राईडर मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी प्रस्तुत की
मई, 2020 के बाद पूरे भारत में 17.44 मिलियन से ज्यादा वैरिफिकेशन किए गए
अहमदाबाद, 19 अक्टूबर, 2020। ऊबर ने आज एक नई सुरक्षा पाॅलिसी प्रस्तुत की। इस पाॅलिसी के तहत जो राईडर पिछली ट्रिप पर मास्क न पहने हुए टैग किए गए हों, उन्हें अगली ट्रिप बुक करने के लिए मास्क पहनकर अपनी सेल्फी लेनी होगी। Uber introduces Rider mask verification selfie in India
इस नए फीचर से सुनिश्चित होगा कि ड्राईवर्स से मिला फीडबैक अगले यूज़र के लिए इस प्लेटफाॅर्म को सुरक्षित बना सके।
इस साल इससे पूर्व ऊबर ने एक अभिनव तकनीक द्वारा सुनिश्चित किया कि इस प्लेटफाॅर्म का उपयोग करने वाले ड्राईवर ट्रिप के दौरान मास्क पहने हों। इसके लिए ड्राईवर्स को मास्क पहनकर अपनी सेल्फी लेनी होती है। ऊबर ने ड्राईवर्स के लिए मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी की शुरुआत मई, 2020 में की थी। तब से पूरे भारत में 17.44 मिलियन से ज्यादा वैरिफिकेशन किए जा चुके हैं।
इस नई पाॅलिसी के बारे में श्री पवन वैश, हेड आॅफ सप्लाई एवं ड्राईवर आॅपरेशंस, ऊबर इंडिया एसए ने कहा, ‘‘ऊबर में हमारा मानना है कि जवाबदेही दोनों तरफ से होनी चाहिए। इस साल इससे पूर्व हमने अपनी अभिनव तकनीक से सुनिश्चित किया कि ट्रिप्स स्वीकार करने से पहले ड्राईवर मास्क पहने हों।
आज हम उन राईडर्स के लिए भी यही तकनीक प्रस्तुत कर रहे हैं, जो इससे पहले ट्रिप के दौरान मास्क न पहने होने के कारण बाहर निकाले गए। हमारी नई पाॅलिसी सुरक्षा की अपेक्षाएं बढ़ाती है और हमारे प्लेटफाॅर्म को न केवल आपके लिए अपितु अगले राईडर व ड्राईवर के लिए भी सुरक्षित बनाती है।’’
पिछले कुछ महीनों में ऊबर ने विस्तृत सुरक्षा उपाय किए हैं। इसने गो आॅनलाइन चेकलिस्ट एवं राईडर्स के लिए अनिवार्य मास्क पाॅलिसी, ड्राईवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, कोविड-19 के लिए सुरक्षा प्रोटोकाॅल्स पर अनिवार्य ड्राईवर एजुकेशन आदि प्रस्तुत किए। यदि अगला व्यक्ति मास्क न पहने हो, तो राईडर और ड्राईवर बिना कोई पैनल्टी दिए ट्रिप को निरस्त कर सकते हैं।
इन उपायों के साथ ऊबर ड्राईवर्स को 3 मिलियन से ज्यादा मास्क एवं सैनिटाईज़र व डिसइन्फैक्टेंट की 200,000 बोतलें निशुल्क वितरित कर रहा है।