उर्वशीने नेहा की शादी में 55 लाख का लहंगा और गहने पहना
मुंबई : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी में उर्वशी रौतेला भी आई थीं। उर्वशी की शादी से कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उर्वशी ने फंक्शन में लैक्सर कट लेदर लहंगा पहना था जिसे रेनू टंडन ने डिजाइन किया था। उर्वशी इस आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। साथ ही उनकी ज्वैलरी उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रही थी। बता दें कि उर्वशी के लहंगे और जूलरी की कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है।
उर्वशी ने नेहा और रोहनप्रीत के साथ वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई भी दी। उर्वशी ने लिखा था, ‘बधाई परफेक्ट कपल को। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह आप दोनों साथ में शानदार हैं। मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। आप लोगों ने मुझे प्यार में विश्वास दिलाया है। उम्मीद करती हूं कि यह हमेशा ऐसा ही रहे, क्योंकि ऐसा लगता है कि आप दोनों अंत तक साथ रहेंगे। बहुत मजा आया। आपको मेरा प्यार।’