वॉल्वो कार इंडियाने HDFC बैंक के साथ मिलकर की वॉल्वो कार फाइनेंशियल सर्विसेजकी शुरुआत
कई फाइनेंस ऑप्शन के साथ वॉल्वो कारों को खरीदना होगा पहले से आसान
नई दिल्ली, वॉल्वो कार इंडिया ने (Volvo Car) आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ मिलकर वॉल्वो कार फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) की शुरुआत की। इसकी मदद से ग्राहक आसान फाइनेंस विकल्पों के साथ अपनी पसंद की वॉल्वो कार खरीद सकेंगे। इस सर्विस के तहत कार की एक्स शोरूम कीमत के बराबर तक का फाइनेंस दिया जाएगा और साथ ही ग्राहकों को इसके भुगतान के लिए आसान विकल्प मिलेंगे। विशेष परिस्थितियों में फोरक्लोजर के लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।
इसमें 7 साल तक के लिए लोन लिया जा सकेगा। इसके तहत फाइनेंस इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, सर्विस पैकेज और एक्सेसरीज के लिए भी विकल्प दिया जाएगा। वॉल्वो कार फाइनेंशियल सर्विसेज में लोन का अप्रूवल तेजी से होगा और सबके लिए एक समान प्रोसेसिंग फीस होगी। इससे ग्राहकों को एक सहूलियत भरा फाइनेंस एक्सपीरियंस होगा।
वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री चार्ल्स फ्रंप ने कहा, ‘वॉल्वो कार फाइनेंशियल सर्विसेज वॉल्वो कारों को खरीदने के लिए एक आसान, तेज और किफायती फाइनेंस सॉल्यूशन है। यह लोगों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने की हमारी प्रतिबद्धता का ही विस्तार है जिससे ग्राहकों को कार खरीदने में आसानी होगी। हमें एक प्रतिष्ठित बैंकिंग इंस्टीट्यूशन एचडीएफसी बैंक से गठजोड़ की खुशी है और विश्वास है कि यह साझेदारी निश्चित तौर पर हमारे ब्रांड में ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत करेगी।’
एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड, रिटेल लेंडिंग श्री अरविंद कपिल ने कहा, ‘हम भारत में इसकी सभी डीलरशिप पर इस सर्विस को उपलब्ध कराने के लिए वॉल्वो कार से गठजोड़ को लेकर उत्साहित हैं। हमारा प्रयास ग्राहकों को केवल सहूलियत देना ही नहीं है बल्कि उन्हें अपने प्रोडक्ट एवं सर्विसेज की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराना भी है। इस लिहाज से यह गठजोड़ सबके लिए फायदे का सौदा है क्योंकि इससे ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से तैयार और किफायती ऑफर उन्हें मिल सकेंगे।’
वॉल्वो कार फाइनेंशियल सर्विसेज की खूबियों पर एक नजर :
एक्स शोरूम कीमत के 100% तक का फाइनेंस, जीरो फोरक्लोजर फीस
फाइनेंस ऑन इंश्योरेंस, 7 साल तक का लोन
एक्सटेंडेड वारंटी, सर्विस पैकेज और एक्सेसरीज के लिए कवरेज
बलून फाइनेंस, स्टेप अप फाइनेंस, बुलेट फाइनेंस