राजस्थान सहित चार राज्यों में नहीं है पर्याप्त वैक्सीन
1 मई से टीकाकरण अभियान के लिए जताई चिंता
देशभर में 1 मई से 18 साल से ज्यादा के उम्र वालों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। ऐसे में कई राज्यों ने वैक्सीन फ्री देने की घोषणा की है। तो कुछ राज्यों ने 1 मई से शुरू होने वाले अभियान में असमर्थता जताई है। उनका कहना है कि उनके पास वैक्सिन पर्याप्त मात्रा में नहीं है। राजस्थान, छत्तीसढ़, झारखंड और पंजाब उन चार राज्यों में शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी राज्य गैर भाजपा शासित राज्य हैं।
राजस्थान ने बताया कि कोरोना वैक्सीन कोवीशिल्ड के निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ने केंद्र द्वारा किए गए ऑर्डर की आपूर्ति करने के लिए 15 मई तक का समय मांगा है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई, जबकि 28 लाख मरीजों का ईलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गई है।