Western Times News

Gujarati News

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 266 मरीजों की मौत हुई

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे 11, 451 नए कोरोना (Covid-19) केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 366, 987 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 142, 926 हो गई है,

जो कि पिछले 262 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13, 204 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 33,763,104 हो गई है. वहीं कोरोना से होने वाली कुल मौतों की बात करें तो उसकी संख्या 461,057 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 23,84,096 वैक्सीनेशन  हुआ.

अब तक कुल 1,08,47,23,042 वैक्सीनेशन  हो चुका है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.32 प्रतिशत है जो कि पिछले 35 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.26 प्रतिशत है, जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए जबकि 33 मरीजों को छुट्टी दी गई. राहत की बात है कि रविवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार 16वां दिन था, जब कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई. हालांकि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में अभी तक 14,40,118 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

इनमें से 14,14,662 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25091 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसद है. विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 365 हो गए हैं. इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 157 मरीज भर्ती हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में 161 मरीज भर्ती हैं.

तमिलनाडु में 850 नए मरीज आए सामने – वहीं तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण  के 850 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के मामले 27.09 लाख तक बढ़ गये, जबकि छह मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 36,220 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में 958 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जो सामने आये नये मामलों से अधिक हैं. अब तक राज्य में 26,62,386 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 10,474 रोगियों का उपचार चल रहा है.

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.