बोल्ड अंदाज में रेड बिकिनी में दिखीं मानुषी छिल्लर
नई दिल्ली: साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.
इस फिल्म में वह संयोगिता का किरदार निभाती नजर आएंगी. अपना बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले मानुषी (Manushi) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
बिकिनी पहनकर बीच पर नजर आईं मानुषी – तस्वीरों में मानुषी (Manushi Chhillar) समंदर किनारे रेत पर रेड बिकिनी पहनकर लेटी नजर आ रही हैं. ऊपर खुला आसमान है और बैकग्राउंड में आप नारियल के पेड़ देख सकते हैं. दूसरी तस्वीर में मानुषी (Manushi Chhillar) रेड मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं.
उन्होंने ब्रेकफास्ट करते हुए, डिनर करते हुए और साइकिल चलाते हुए भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि वायरल हो रही हैं.