Western Times News

Gujarati News

सेंसेक्स 460 अंक ऊपर, शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ

नई दिल्ली : शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. आज सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 460  अंक की तेजी के साथ 37,013 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 140 अंक की तेजी के साथ 11,494 पर कारोबार कर रहा है.

कोरोना के कहर के चलते वैश्विक बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार छठे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा था. सेंसेक्स 1115 अंक लुढ़कर 36,554 पर ठहरा, जबकि निफ्टी 326 अंक टूटकर कर 10,806 के करीब बंद हुआ था. दोनों प्रमुख सूचकांकों में करीब तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. इन छह दिनों में सेंसेक्स करीब 2,750 अंक लुढ़का जबकि निफ्टी में करीब 800 अंकों की गिरावट रही थी.

कोरोना का कहर दोबारा गहराने से वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी को लेकर निराशाजनक बयानों से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी रहा और बिकवाली के भारी दबाव में दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम रहा था.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.