BMW 2 Series Gran Coupe लोंच हुई, जानें क्या है खासियत
बीएमडब्ल्यू (BMW) भारत में अपनी BMW 2 Series Gran Coupe को 15 अक्टूबर को लॉन्च कर दी है. इस कार को फ्रंट व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. देश में यह कार कंपनी के सबसे सस्ती पेशकशों में से एक होने की उम्मीद है. सेकेंड सीरीज की Gran Coupe को BMW का लेटेस्ट स्टाइलिंग ट्रीटमेंट दिया गया है.(The first-ever BMW 2 Series Gran Coupé launched in India)
जो इसे देखने में बेहद आकर्षक बनाता है. इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक कंपनी ने इस कार में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी है. भारत में बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप की कीमतें लगभग 35 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है, जो टॉप वेरिएंट के लिए लगभग 38 लाख रुपये तक जा सकती है.
बीएमडब्ल्यू की एंट्री-लेवल सेडान पिछले कुछ समय से शहर में काफी चर्चा का विषय रही है. बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप ब्रांड के ग्लोबल पोर्टफोलियो में सबसे नए मॉडलों में से एक है. नए 2-सीरीज ग्रैन कूप ने नवंबर 2019 के दौरान अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी. ये सेडान कंपनी के मॉड्यूलर FAAR प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन है.