4 गुजरात गर्ल्स बटालियन NCC आनंद द्वारा विजय दिवस मनाया गया
16 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान का क्षेत्र अलग हो गया, जो आज बांग्लादेश के रुप में जाना जाता है। पाकिस्तान से अलग राष्ट्र के लिए भारत सरकार की मदद से बांग्लादेश के रूप में एक राष्ट्र मिला। परिणामस्वरूप, हर साल 16 दिसंबर को पूरे भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सरकार के आदेश के अनुसार, 4 गुजरात गर्ल्स बटालियन एनसीसी आनंद के अधिकारी जिला कलेक्टर के पास कलेक्टर आर.जी. गोहिल को प्रतीकात्मक विजय स्मृति चिन्ह भेंट कर इस यादगार दिन को यादगार बनाया गया।
कार्यवाहक कमांड अधिकारी श्रीमती मेजर कविता सी. रामदेवपुत्र की प्रेरणा और मार्गदर्शन से, ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट सविता यादव, लेफ्टिनेंट कृतिका देवमुरारी, थर्ड ऑफिसर रेखा मकवाना, सूबेदार कनुभाई ठाकोर के साथ-साथ सीनियर जीसीआई श्रीमती पन्ना जोशी और पूनम मेहता तथा अन्य पीआई स्टाफ के साथ-साथ ऑफिस स्टाफ के सहयोग से यह विजय दिवस मनाया गया।
जिला कलेक्टर आरजी गोहिल ने इस अवसर के अनुरुप अपना भाषण दिया और कैडेटों को प्रोत्साहित किया। श्री गोहिल ने लड़कियों के बटालियन को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर मेजर कविता रामदेव पुत्र और सूबेदार मेजर प्रकाश ने विजय दिवस की विस्तृत जानकारी दी। पूरे कार्यक्रम को कोविड -19 के दिशानिर्देश के अनुसार “सामाजिक दूरी और मास्क” के साथ आयोजित किया गया था।