Western Times News

Gujarati News

गौतम राघवन और विनय रेड्डी को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ स्टाफ का अतिरिक्त सदस्य नियुक्त

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को गौतम राघवन और विनय रेड्डी को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ स्टाफ का अतिरिक्त सदस्य नियुक्त किया है। गौतम राघवन को राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के उप निदेशक और विनय रेड्डी को अपने भाषण लेखक के पद पर नियुक्त किया है। राघवन पूर्व में व्हाइट हाउस में सेवा दे चुके हैं।

रेड्डी और राघवन के साथ बाइडन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस के लिए अन्य चार वरिष्ठ कर्मियों की भी नियुक्ति की है। ऐनी फिलीपिक को प्रबंधन और प्रशासन के निदेशक के रूप में नामित किया गया है, रयान मोंटोया को अनुसूचित और अग्रिम निदेशक के रूप में, ब्रूस रीड को स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में और एलिजाबेथ विल्किंस को स्टाफ के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है।

बाइडन ने एक बयान में कहा कि ये अनुभवी व्यक्ति उन नीतियों को पूरा करने के लिए जुड़ रहे हैं जो हमारे देश को एक ऐसे निर्माण के रास्ते पर ले जाएंगी, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। रेड्डी बाइडन-हैरिस चुनाव प्रचार के भी वरिष्ठ सलाहकर और भाषण लेखक थे। वहीं राघवन भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सेवा दे चुके हैं।

वहीं, कमला हैरिस ने कहा, ‘हमारा देश महामारी, आर्थिक संकट, नस्लीय हिंसा और जलवायु संकट से जूझ रहा है। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें एक टीम की आवश्यकता है। इन लोक सेवकों के पास हमारे देश को बेहतर बनाने के लिए ज्ञान और अनुभव है और मैं सभी अमेरिकियों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके साथ काम करना चाहती हूं…

ओबामा-बाइडन प्रशासन के दौरान राघवन ने व्हाइट हाउस में एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ-साथ एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह के समुदाय के लिए काम किया। विनय रेड्डी ने बाइडन-हैरिस अभियान के लिए वरिष्ठ सलाहकार और भाषण लेखक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने पहले ओबामा-बाइडन व्हाइट हाउस के दूसरे कार्यकाल में उपराष्ट्रपति बाइडन के मुख्य भाषण लेखक के रूप में कार्य भी किया है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.