Western Times News

Gujarati News

सद्भाव इंजीनियरिंग के संयुक्त उद्यम ने सूरत मेट्रो परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई

प्रतिकात्मक

नयी दिल्ली, सद्भाव इंजीनियरिंग ने मंगलवार को कहा कि उसके संयुक्त उद्यम ने सूरत मेट्रो परियोजना के एक हिस्से के निर्माण के लिए 780 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमें गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) लिमिटेड ने सूरत मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में 10 स्टेशनों… 11.6 किलोमीटर के एलिवेटेड वायडक्ट के निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया है।’’ यह बोली एसईएल-एसपीएससीपीएल ने लगाई थी, जो सद्भाव इंजीनियरिंग और एस पी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है।

कंपनी ने कहा कि परियोजना के लिए उसकी बोली की लागत 779.73 करोड़ रुपये थी, और उसे जल्द ही जीएमआरसी से स्वीकृति पत्र मिलने की उम्मीद है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.