Western Times News

Gujarati News

संयुक्त अरब अमीरात में स्वास्थ्य मंत्री ने लगवाया कोरोना टीका

संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल रहमान बिन मोहम्मद अल ओवैस ने शनिवार को कोरोना वायरस का टीका लगवाया। उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। मंत्री को यह टीका स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के उस आदेश के बाद लगाया गया है जिसमें अधिक जोखिम वाले लोगों जैसे फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने की अनुमति दी गई है। ”देश किसी भी खतरे से लोगों की रक्षा करना चाहता है जो उनके काम की प्रकृति के कारण हो सकता है।” उन्होंने आगे कहा, ”क्लिनिकल ट्रायल के सकारात्मक नतीजे उत्साहवर्धक हैं। वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। यह उन कानूनों और नियमों के अनुकूल है जो लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं की तीव्र समीक्षा की अनुमति देते हैं।”

इससे पहले नेशनल क्लिनिकल कमिटी फॉर कोविड-19 के अध्यक्ष वैक्सीन के तीसरे फेज की मुख्य जांचकर्ता डॉ. नवल अल काबी ने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं और अब तक सभी टेस्ट सफल रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”छह सप्ताह से कम समय में जब से स्टडी की शुरुआत हुई, 125 देशों के 31 हजार वॉलेंटियर्स क्लिनिकल ट्रायल में शामिल हो चुके हैं। अब तक जो भी साइड इफेक्ट सामने आए हैं वे बेहद हल्के थे। कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं दिखा है।”


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.