Western Times News

Gujarati News

बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी IPO से जुटाएगी 810 करोड़ रुपये

मुंबई – अमेरिका स्थित रेस्टोरेंट श्रृंखला बर्गर किंग भारत में अपना आईपीओ लेकार आ रही है, यह आईपीओ (IPO) 2 दिसंबर को पूंजी बाजार में आएगा, कंपनी के शेयरों की अनुमानित बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयरलगाने का अनुमान है, कंपनी के अमेरिका स्थित ऑफिस ने बताया कि बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटाएगी, इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

अमेरिकन कंपनी ने बताया कि उसकी प्रवर्तक इकाई क्यूएसआर एशिया छह करोड़ शेयर तक बेचेगी, बर्गर किंग इंडिया के CEO और बोर्ड सदस्य राजीव वर्मा ने बताया कि आईपीओ के जरिए जुटाए गयी धनराशि का इस्तेमाल पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले आउटलेट्स का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा.

बर्गर किंग ने भारत में अपना पहला रेस्टोरेंट नवंबर 2014 में खोला था, आज कंपनी के भारत में 261 रेस्टोरेंट जो 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हैं जो रेस्टोरेंट 57 शहरों में और मेट्रो सिटीज हैं, बिक्री के लिहाज से वित्त वर्ष 2020 में क्रमशः डोमिनोज पिज्जा, मैकडॉनल्ड, केएफसी और सबवे की टॉप रैंकिंग है, बर्गर किंग की ओएसआर सब-सेगमेंट में हिस्सेदारी 5 फीसदी थी.

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.