Western Times News

Gujarati News

देश को फरवरी में मिल सकता है दो-दो कोरोना वैक्सीन

Files Photo

दुनिया में गहराये कोरोना संकट के बीच इस घातक वायरस के वैक्सीन (Corona Vaccine) पर तेजी से काम चल रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत को अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में एक साथ दो-दो कोरोना वैक्सीन मिल सकता है. केंद्र सरकार (Central govt) वैक्‍सीन निर्माताओं के संपर्क में है ताकि डोज सही समय पर हासिल की जा सके.

ब्रिटेन की ऑक्‍सफर्ड विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित एस्‍ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca vaccine) अगले साल फरवरी में मिल सकती है. इसे भारत के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार को इस टीके को इमर्जेंसी अप्रूवल मिलने का इंतजार है. सीरम इंस्टिट्यूट दिसंबर में भारतीय रेगुलेटर के सामने इमर्जेंसी अप्रूवल के लिए अप्‍लाई कर सकता है.

इसके लिए 50 से 60 करोड़ डोज की जरूरत होगी. भारत में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद इसे सबसे पहले 70 लाख हेल्थ केयर वॉरियर्स और करीब दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा. लाभार्थियों की पहली सूची तैयार कर ली गई है.

ब्रिटेन की ऑक्‍सफर्ड विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित एस्‍ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca vaccine) अगले साल फरवरी में मिल सकती है. इसे भारत के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार को इस टीके को इमर्जेंसी अप्रूवल मिलने का इंतजार है. सीरम इंस्टिट्यूट दिसंबर में भारतीय रेगुलेटर के सामने इमर्जेंसी अप्रूवल के लिए अप्‍लाई कर सकता है.

इसने वैक्‍सीन का फेज 3 ट्रायल लगभग पूरा कर लिया है वहीं, देश में बनी कोविड वैक्‍सीन यानी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को भी फरवरी तक इमर्जेंसी अप्रूवल दिया जा सकता है. इस तरह से फरवरी 2021 तक देश में कोविड-19 के दो-दो टीके उपलब्‍ध हो सकते हैं.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.