Western Times News

Gujarati News

पहाड़ों पर होगी जमकर बर्फबारी, निचले इलाकों में गिरेगा पारा

Files Photo

इस वीकेंड उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों का सफर करने जा रहे लोग जरा ध्यान दें… आने वाले दिनों में उत्तर भारत की पहाड़ियों में बारिश से लेकर अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश पड़ने की पूरी संभावना और तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा. यह सब होगा एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से. मौसम विशेषज्ञों की राय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच जाएगा, जिसके चलते यह मौसमी परिवर्तन आएगा.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 4 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की ये गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और 5 दिसंबर को ये आगे बढ़ते हुए हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड सहित पूरे पहाड़ी क्षेत्र को कवर कर लेंगी.

ज्यादातर बर्फबारी मध्य और ऊंचे इलाकों में देखी जाएगी. वहीं, निचले इलाकों में बारिश हो सकती है.एजेंसी के विशेषज्ञों के अनुसार, नए मौसमी सिस्टम के चलते आगामी 6 दिसंबर को इन क्षेत्रों में मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, 7 दिसंबर के बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.